Home न्यूज़ वाहन की ठोकर से टैम्पो पलटा , तीन घायल

वाहन की ठोकर से टैम्पो पलटा , तीन घायल

हाटाबाजार।

गगहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-29पर स्थित चवरिया गांव के रामूढाबा के पास वाहन की ठौकर से टम्पू पलट जाने से तीन यात्री घायल हो गए। क्षेत्र के कौडीराम से बडहलगंज आ रहा टैम्पो शनिवार करीब 12 बजे चवरिया के पास रामूढाबा के समीप चार पहिया वाहन की ठोकर से पलट जाने कारण तीन लोग घायल हो गए ।

स्थानीयो ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र कौडीराम ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।घायल गोलू यादव पान्डेपार , गुलायची देवी भलुआन, लालमती खजुरिया बासगांव घायल हुए हैं।

Exit mobile version