सुरहिता करीम ने भरा पर्चा
चुनाव का खुमार अब गोरखपुर के सर पर चढ़ कर बोल रहा है, चाय के दुकानों से लेकर दुकानों तक चुनाव का ही चर्चा है।
Advertisement
वहीँ प्रत्याशी भी अब चुनाव में जुट गए हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ सुरहिता करीम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची कांग्रेस उम्मीदवार डा. सुरहिता करीम ने कहा कि
देश और प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. जनता का प्यार और समर्थन मेरे साथ है. योगी के किले को ध्वस्त कर वो जीत का झंडा बुलंद करेंगी. पार्टी और राहुल गांधी के विश्वास पर खरी उतरूंगी।