बिहार में गाय के पेट से 80 किलो पॉलीथीन निकला

751

बिहार में एक गाय के पेट से 80 किलो पॉलीथीन निकलने का मामला सामने आया है. घटना पटना के वेटेनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा अस्पताल) की है. यहां छह साल की एक गाय को लाया गया था जिसने कई दिन से खाना बंद कर दिया था. जब दवाइयों से बात नहीं बनी तो डॉक्टरों ने आॅपरेशन करने का फैसला किया. इसके बाद जो हुआ उससे डॉक्टर भी हैरान रह गए. गाय के पेट से पॉलीथीन का पहाड़ निकला. डॉक्टरों के मुताबिक अब वह स्वस्थ है.

Advertisement

भारत में गायों का सड़कों पर घूमते हुए खाने के साथ पॉलीथीन निगल जाना आम बात है. लेकिन इस लिहाज से भी यह मामला असाधारण है. कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जी डी सिंह का कहना है, ‘13 साल के कॅरियर में मैंने पहली बार किसी गाय के पेट से इतनी बड़ी मात्रा में पॉलीथीन का कचरा निकाला है. खाने की तलाश में सड़क या कूड़ा घरों पर पहुंचने वाली गायें अक्सर खाने की चीजों के साथ पॉलिथीन भी निगल जाती हैं. जो उनकी बीमारी का सबब बन जाता है. इससे उनकी जान पर भी बन आती है. अगर वक्त पर आॅपरेशन हो जाए तो पशुओं की जान बच सकती है.’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खाने-पीने की चीजें बहाते हुए या फिर गायों को देते हुए पॉलीथीन का इस्तेमाल न करें. उधर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि 2018 के विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन को प्लास्टिक से फैलने वाले प्रदूषण पर केंद्रित किया जाएगा.