सुप्रिया सिंह होंगी महराजगंज से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार
महराजगंज। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद स्व हर्षवर्धन की सुपुत्री सुप्रिया श्रीनेत को महाराजगंज लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है । इसके पहले नौतनवां से विधायक अमन मणि त्रिपाठी की बहन तनुश्री त्रिपाठी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन 24 घंटे के अंदर ही बड़ा झटका दिया है.।कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को घोषित की गई लिस्ट् में तनुश्री की जगह महराजगंज से पूर्व सांसद रहे स्व. हर्षवर्धन सिंह की बेटी सुप्रिया सिंह श्रीनेत को टिकट दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ् नेता हर्षवर्धन साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।
बताते चलें कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधु मणि जो मधुमिता शुक्ला हत्याककांड में आजीवन कारावास की सजा काट रही ,उनकी बेटी तनुश्री त्रिपाठी को दस दिन पूर्व शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था ,परन्तु गुरुवार को उनके कांग्रेस से चुनाव लड़ने की खबर आई।शुक्रवार की सुबह 11 बजे वे अभी कांग्रेस के लखनऊ दफ्तर जाने की तैयारी कर ही रही थी, कि इसी बीच कांग्रेस ने उम्मीेदवारों की एक और लिस्टी जारी कर दी,इस लिस्ट के जारी होने से सियासी गलियारे में हलचल मच गई ।. इस लिस्ट में पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी सुप्रिया सिंह श्रीनेत को टिकट दिया गया है.।सुप्रिया एक अंग्रेजी टीवी चैनल में सीनियर एडिटर के पद पर कार्यरत रहीं हैं।