Home देश दुनिया सवर्ण समाज को आरक्षण के नाम पर सरकार दे रही लॉलीपॉप!

सवर्ण समाज को आरक्षण के नाम पर सरकार दे रही लॉलीपॉप!

प्रकाशिनि मणि त्रिपाठी

गोरखपुर।

सरकार अगड़ी जाति के लिए 10% आरक्षण लाने की बात कर रही है वही आपको बता दे की संविधान में 50% ही आरक्षण की बात की गयी है ऐसे में सरकार 10 फीसद अगडी जाति को आरक्षण देने के नाम पे सरकार अगड़ो को लॉलीपॉप दे रही है आपको बता दे की इसके पहले सरकार ने एसटी एससी एक्ट को पारित किया उसका परिणाम यह निकला की हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में सरकार को करारा जवाब मिल गया ऐसे में विधान सभा चुनाव में हार के बाद अगड़ी जाती के लिए आरक्षण लाना सरकार की चाल है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में अपने वोट बैंक को तैयार कर सके ताकि लोकसभा चुनाव में उसको अगड़ी जाती के लोगो का समर्थन मिल सके , वही संविधान संशोधन बिल लोकसभा में तो पारित हो गया है आज राज्यसभा में पेश किया गया है अब देखना यह है कि राज्यसभा में पारित हो पाता है या नही वही हम आपको बता दे की लोकसभा में सरकार की बहुमत है इसलिए भी वहां स्वीकृति मिल गयी लेकिन राज्यसभा में सरकार की बहुमत न होने से क्या होता है ये तो देखने वाली ही बात होगी ।

Exit mobile version