Home पूर्वांचल महराजगंज सर्व शिक्षा अभियान के तहत फरेंदा में बांटा गया यूनिफार्म

सर्व शिक्षा अभियान के तहत फरेंदा में बांटा गया यूनिफार्म

गणेश पटेल/ महाराजगंजमहराजगंज के फरेंदा विधानसभा के ग्राम सभा महुआरी में आज भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा बच्चों को यूनिफार्म बांटा गया। यूनिफॉर्म पाकर बच्चो के मन में खुशी का ठिकाना ना रहा।स्कूल के प्रधानाचार्य को स्वर्गीय अटल जी का चित्र भेंट किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रकाश चंद दुबे विधायक बजरंग बहादुर सिंह रामकेवल प्रसाद सदानन्द द्विवेदी संत कुमार अग्रहरि चंदन द्विवेदी अरविंद पांडे अनूप कुमार प्रीतम कुमार मोहन प्रसाद प्रशांत सुरेंद्र राजेश दिनेश नितेश अनेक लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version