समान कार्य और समान वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का हल्ला बोल

434

परतावल. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा ।धरनारत हड़तालियों ने समान कार्य एवं समान वेतन को लेकर प्रदेश सरकार पर सौतेला व्यवहार और कर्मचारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार सेहतकर्मियों के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने ठेका प्रथा को बंद करने का भरोसा देने के बावजूद इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगें हूबहू नहीं मान लेती तबतक सेहत कर्मी काम पर नहीं लौटेंगे। इस अवसर पर राजीव सिंह, डॉ.एम.पी.सिंह, डॉ.घनश्याम कुमार गुप्ता, डॉ.वंदना, अमित कुमार, मनीष श्रीवास्तव, क्षमा त्रिपाठी, अलका, सावित्री, नभा,सुनील सिंह, तुषार एवं रेनू आदि उपस्थित रहे।
परतावल से शेषमणि पाण्डेय की रिपोर्ट

Advertisement