सभापति के गांव जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील, दे रही दुर्घटना को दावत
गणेश पटेल
महराजगंज। प्रदेश में योगी की सरकार बनते ही जहां सभी सड़को को गड्ढा मुक्त बनाने का फरमान सुनाया था वही उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति और पनियरा विधायक के पैतृक गांव जाने वाली सड़क जर्जर होने के कारण गड्ढे में तब्दील हो गया है और दुर्घटना को दावत दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही प्रदेश की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया लेकिन उनका यह वक्तब्य धकोसला साबित हुआ।क्योंकि उत्तर प्रदेश के सभापति और पनियरा विधायक के अपने पैतृक गांव रामपुर चौबे जाने वाली सड़क पर गड्ढा होने के कारण और पिछले दो दिनों में बरसात होने के कारण परतावल से रामपुर जाने वाली सड़क पर रामपुर मोड़ के पास त्रिपाठी चौक पर मेन रोड से नीचे उतरते ही सड़क पर हुए गड्ढे औऱ इसमे हुए जलजमाव के कारण राहगीरों का चलना दुस्वार हो गया है यहाँ जाने वाले मोटरसाइकिल सवार पानी मे गिर जा रहे है जिससे कभी भी कोई बडी घटना घट सकती है ।