Gorakhpur
प्रकाशिनि मणि त्रिपाठी
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का आयोजन तो बहुत पहले से होता है लेकिन इस बार का मेला कुछ ज्यादा ही दिलचस्प होगा यहां आने वाले श्रद्धालुओ के लिए ,क्योकि इस बार मेले में कुछ नया देखने को मिलेगा मेले में ऊँचे झूले, मौत का कुआ , मोटर सर्कस और भी तरह तरह के झूले तो लोगो के आकर्षक का केंद्र बने रहते है लेकिन इस बार मंदिर में लाइट एवं साउंड शो लोगो को काफी पसंद आएगा , इसके साथ ही आपको तरह तरह की मिठाईया , बेसन के लड्डू , पेडा , और खजला तो लोगो को बहुत पसंद आता है यही कारण है कि मकरसंक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले में परिसर में खजले की दुकानें हर तरफ दिख जायेगी आखिर उसके लजीज स्वाद को चखने के लिए लोगो को पूरे वर्ष भर इंतेजार करना पड़ता है ।
मकरसंक्रांति के अवसर पर मंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले में हर वर्ष १0 हजार लोगो को स्थायी रूप से रोजगार दिया जाता है तो वही १0 हजार की संख्या में लोगो को अस्थायी रूप से रोजगार दिया जाता है ।
मंदिर परिसर के अंदर व्यवसायियों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है जो मेले के अंत तक रहेगी । इस बार मकर सक्रांति का मेला ४ मार्च महाशिवरात्रि तक रहेगी तो इस बार श्रद्धालुओं और मंदिर परिसर में आने वाले लोगो के लिए काफी हर्ष की बात है वही मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए दूर दूर से लोग तो आते ही है.
इसके अलावा हमारे पडोसी राज्यो से भी लोग भगवन गोरखनाथ के दर्शन करने और खिचड़ी चढ़ाने आते है लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी मंदिर प्रशासन पुख्ता इंतेजाम करती है ।