सज रही है दुकाने , भव्य होगा गोरखनाथ के खिचड़ी का मेला..

762

Gorakhpur

Advertisement

प्रकाशिनि मणि त्रिपाठी

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का आयोजन तो बहुत पहले से होता है लेकिन इस बार का मेला कुछ ज्यादा ही दिलचस्प होगा यहां आने वाले श्रद्धालुओ के लिए ,क्योकि इस बार मेले में कुछ नया देखने को मिलेगा मेले में ऊँचे झूले, मौत का कुआ , मोटर सर्कस और भी तरह तरह के झूले तो लोगो के आकर्षक का केंद्र बने रहते है लेकिन इस बार मंदिर में लाइट एवं साउंड शो लोगो को काफी पसंद आएगा , इसके साथ ही आपको तरह तरह की मिठाईया , बेसन के लड्डू , पेडा , और खजला तो लोगो को बहुत पसंद आता है यही कारण है कि मकरसंक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले में परिसर में खजले की दुकानें हर तरफ दिख जायेगी आखिर उसके लजीज स्वाद को चखने के लिए लोगो को पूरे वर्ष भर इंतेजार करना पड़ता है ।

मकरसंक्रांति के अवसर पर मंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले में हर वर्ष १0 हजार लोगो को स्थायी रूप से रोजगार दिया जाता है तो वही १0 हजार की संख्या में लोगो को अस्थायी रूप से रोजगार दिया जाता है ।