हाटाबाजार. शिक्षा के साथ नवीनतम सुचनाओं की जानकारी के साथ ही संस्कार भी जरूरी है। इक्कीसवीं सदी में अपना परचम फहराने के लिए नवीनतम सुचनाओं के साथ तकनीकी जानकारी भी बेहद जरूरी है। संस्कार के बिना शिक्षा की बात बेमानी है।
उक्त बातें शनिवार को राधिका महाविद्यालय व राधिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल करवल मझगांवा के दसवीं स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ आर पी सक्सेना ने सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहां की ग्रामीण परिवेश में बालिकाओं के लिए ये विद्यालय वरदान साबित होगा उन्होंने नवीन पुस्तकालय के लोकार्पण के पश्चात पुस्तकालय के लिए पांच हजार किताबें दान मे देने की घोषणा करते हुए गरीब व असहाय छात्र-छात्राओ को शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक लाख रुपए की चेक विद्यालय प्रबन्धन को प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर राजीव खरे ने कहा कि आज भी लाख प्रयास के बावजूद भारत में साक्षरता मात्र 70% ही है।
शिक्षक बच्चों को कुम्हार की मिट्टी की तरह तराशते हुए देश के भविष्य का निर्माण करता है। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डाक्टर पी के राय ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार का भी समावेश दिखाई दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कराने के लिए यह विद्यालय बधाई का पात्र है। विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर वी के सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों को धन्यबाद देते हुए बताया कि इस विद्यालय की स्थापना सन् 2009 में की गई थी तथा शिक्षण कार्य 2011 में प्रारम्भ हुआ था। आज राधिका सीनियर सेकेंडरी में 1350 छात्र व राधिका महाविद्यालय में 1480 छात्र -छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है जिसमें 80% बालिकाएं है। कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉ रजवंत राव ,सी ई ओ प्रशांत सिंह,व विद्यालय के निदेशक पुनित सिंह, प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजीव जी महाराज, राधेश्याम मिश्र, सतीश सिंह, थाना प्रभारी गगहा नीरज कुमार राय, भूपेंद्र सिंह,शिवशंकर सिंह, प्रधानाचार्य रोहित दिक्षित, रविन्द्र नाथ राय, राधामोहन सिंह, भगतसिंह, राजेश सिंह, विवेक पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह,दिनेश सिंह सहित तमामलोग मौजूद रहे।
छात्र -छात्राओं को डाक्टर आर पी सक्सेना गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अंजली मिश्रा व सुरज मौर्या को गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया तो वहीं विद्यालय के 36 मेधावी छात्र छात्राओं को व उनके अभिभावकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर वी के सिंह ने मैथ ,बायो, केमिस्ट्री व कामर्स के साथ मानविकी वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पांच पांच हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।