शौचालय निर्माण में लापरवाही बरत रहे सेक्रेट्ररी को B.D.O. ने लगाई फटकार
कैलाश चौहान परतावल
महराजगंज के परतावल खण्ड विकास अधिकारी परतावल द्वारा ग्राम सभा बसवार में शौचालय निर्माण का औचक निरिक्षण किया गया।जिसमें शौचालय निर्माण की प्रगति काफी खराब पायी गयी ।अभी तक इस ग्राम पंचायत में72 लाभार्थियों का एम आई एस शेष है ।जिसके लिए ग्राम सचिव मनोज कुमार गुप्ता को फटकार लगाते हुए प्रगति हेतु निर्देशित किया गया ।
निरिक्षण के दौरान प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसवार में सफाई का अभाव एवं खराब शौचालय मिला जो प्रयोग करने लायक नही है। विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर पाया गया इसके लिए सहायक विकास अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी को निर्देशित किया ।गाँव में आंगनवाड़ी केन्द्र चार वर्ष पहले ही बना है परन्तु अभी तक इसे हस्तान्तरित नहीं किया गया उन्होने कहा कि विद्यालय का मरम्मत कराना अति आवश्यक है । विद्यालय में शिक्षा का गुणवत्ता खराब पाये जाने पर विद्यालय के सभी अध्यापकों को निर्देशित किया।