दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह ने 10 और 11 मार्च को होने वाली इस परीक्षा के लिए नामित केंद्र पर्यवेक्षकों के साथ आज एक बैठक की और परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
एमबीए सभागार में आयोजित आज की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रो सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है कि वह पहला राज्य विवि है जो अपनी कोई परीक्षा पूर्णतः ऑनलाइन पद्धति से करा रहा है।उन्होंने कहा कि यह न केवल पर्यावरण हितैषी पद्धति है बल्कि इसमें परीक्षा व्यवस्थित, निर्बाध और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न की जा सकती है। उन्होंने परीक्षा तैयारियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि परीक्षा निर्बाध सम्पन्न होगी।
इससे पूर्व शोध पात्रता परीक्षा के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने परीक्षा कार्यक्रम , नियमों, परीक्षा प्रणाली और प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर निर्दिष्ट समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है ताकि परीक्षा से पहले जांच, बॉयोमीट्रिक और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि पूरी परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में होगी और किसी भी अनुशासनहीनता या गड़बड़ी पर अभ्यर्थी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम तथा केंद्रों की सूचना जिला प्रशासन को प्रेषित कर दी गयी है ताकि प्रशासन द्वारा यथोचित प्रबन्ध किये जायें। उन्होंने अभ्यर्थियों और परीक्षा प्रबन्धकों से परीक्षा को शांतिपूर्ण और निर्बाध सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर सह समन्वयक क्रमशः प्रो विजय कुमार, प्रो शोभा गौड़, प्रो शिखा सिंह,प्रो अहमद नसीम, डॉ मनोज तिवारी,डॉ शरद चन्द्र श्रीवास्तव तथा सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
शुक्रवार शाम तक 6187 अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्रडाऊनलोड कर चुके थे। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर दिए गए लिंक को क्लिक करके तथा अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि भर कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा दोनों दिन तीन-तीन सत्रों में आयोजित होगी।
प्रथम सत्र सुबह 9.15 बजे से 10.45 तक,
द्वितीय सत्र दोपहर 12.45 बजे से 2.15 तक
तृतीय सत्र शाम 4.15 बजे से 5.45 तक
हालांकि अभ्यर्थियों को अन्य जरूरी औपचारिकताओं के लिए प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय पर केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
अभ्यर्थियों को अपने साथ ले जाना होगा
1. प्रवेश पत्र
2. एक पासपोर्ट साइज फोटो
3 .फोटो युक्त पहचान पत्र
4 .फोटोयुक्त पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी
ये चीजें न लाएं
1. कोई बैग
2. पर्स
3. घड़ी
4. मोबाइल फोन
5.कैलकुलेटर
6.कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
7. कोई अन्य कागज, लिफाफा या पैकेट