राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि मुझे प्रधानमंत्री बनना है – कमलनाथ

436

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के कई नेता 2019 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन की ओर से किसी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किए जाने के खिलाफ लगते हैं. विपक्षी खेमे की प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है, जब द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विपक्ष के प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी होना चाहिए, क्योंकि उनमें भाजपा को शिकस्त देने की क्षमता है. इस पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे कमलनाथ ने भी कहा कि कांग्रेस किसी जल्दबाजी में नहीं है, न ही राहुल गांधी को कोई जल्दी है.

Advertisement

एक निजी टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कमलनाथ ने कहा, ”मुझे यकीन नहीं है कि लोगों को कोई समस्या होगी. राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद चाहिए. इसके बारे में बिना कोई शर्त के साथ सभी साथी दलों से चर्चा की जाएगी और कांग्रेस उसी फैसले के साथ जाएगी.’