रात 11 बजे की बड़ी खबरें

607

➡ दिल्ली: सांसद छोटेलाल सिंह खरवार का बयान- SC-ST एक्ट का मौजूदा कानून सही, एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के पक्ष में नहीं, जब सांसद को न्याय नहीं मिला, तो आम दलित को कैसे मिलेगा न्याय-खरवार।

Advertisement

➡ लखनऊ: आईएएस विजय यादव उत्तराखंड भेजे गए, नियुक्ति विभाग ने विजय यादव को रिलीव किया, विशेष सचिव दिव्यांग थे विजय यादव।

➡ लखनऊ: चरस का कारोबार करने के मामले में कारोबारी को 12 साल की सजा, जिला जज ने 1 लाख का जुर्माना भी ठोंका, 15 मई 2011 में महानगर से थी गिरफ्तारी, 1 किलो चरस बरामद की गई थी।

➡ लखनऊ: हाईकोर्ट ने नारी संरक्षण गृहों में बंद लड़कियों का ब्योरा किया तलब, नाबालिगों की हाईकोर्ट ने संख्या पूछी, संरक्षक,माता-पिता के साथ न जाने वालों की संख्य, बालिग हो चुकी बालिकाओं का भी ब्यौरा मांगा, संरक्षण गृहों में बंद रहते बालिग हुई का ब्यौरा, प्रमुख सचिव गृह,प्रमुख सचिव महिला से हलफनामा, कोर्ट ने बाल कल्याण से हलफनामा मांगा, अयोध्या नारी संरक्षण गृह को लेकर याचिका, एक बालिका को आजाद करने की है याचिका, हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने ब्यौरा मांगा, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर मांगा ब्यौरा।

➡ लखनऊ: अभिभावक संघ सरकार के फैसले से नाखुश, डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर वसूलेंगे रकम, फीस में कोई कटौती नहीं की गई, फीस की राशि पर कोई फैसला नहीं – संघ।

➡ लखनऊ: सोमवार को यूपी में हुई हिंसा पर 125 FIR, हिंसा के मामले में अब तक 630 अरेस्ट, यूपी में हिंसा में 99 पुलिस वाले जख्मी, यूपी में हिंसा में 30 आम नागरिक भी घायल।