Home न्यूज़ रात 11 बजे की बड़ी खबरें

रात 11 बजे की बड़ी खबरें

➡ दिल्ली: सांसद छोटेलाल सिंह खरवार का बयान- SC-ST एक्ट का मौजूदा कानून सही, एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के पक्ष में नहीं, जब सांसद को न्याय नहीं मिला, तो आम दलित को कैसे मिलेगा न्याय-खरवार।

➡ लखनऊ: आईएएस विजय यादव उत्तराखंड भेजे गए, नियुक्ति विभाग ने विजय यादव को रिलीव किया, विशेष सचिव दिव्यांग थे विजय यादव।

➡ लखनऊ: चरस का कारोबार करने के मामले में कारोबारी को 12 साल की सजा, जिला जज ने 1 लाख का जुर्माना भी ठोंका, 15 मई 2011 में महानगर से थी गिरफ्तारी, 1 किलो चरस बरामद की गई थी।

➡ लखनऊ: हाईकोर्ट ने नारी संरक्षण गृहों में बंद लड़कियों का ब्योरा किया तलब, नाबालिगों की हाईकोर्ट ने संख्या पूछी, संरक्षक,माता-पिता के साथ न जाने वालों की संख्य, बालिग हो चुकी बालिकाओं का भी ब्यौरा मांगा, संरक्षण गृहों में बंद रहते बालिग हुई का ब्यौरा, प्रमुख सचिव गृह,प्रमुख सचिव महिला से हलफनामा, कोर्ट ने बाल कल्याण से हलफनामा मांगा, अयोध्या नारी संरक्षण गृह को लेकर याचिका, एक बालिका को आजाद करने की है याचिका, हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने ब्यौरा मांगा, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर मांगा ब्यौरा।

➡ लखनऊ: अभिभावक संघ सरकार के फैसले से नाखुश, डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर वसूलेंगे रकम, फीस में कोई कटौती नहीं की गई, फीस की राशि पर कोई फैसला नहीं – संघ।

➡ लखनऊ: सोमवार को यूपी में हुई हिंसा पर 125 FIR, हिंसा के मामले में अब तक 630 अरेस्ट, यूपी में हिंसा में 99 पुलिस वाले जख्मी, यूपी में हिंसा में 30 आम नागरिक भी घायल।

➡ लखनऊ: एडिश्नल एसपी बीपी अशोक ने वीआरएस लिया, बीपी अशोक का वीआरएस पत्र डीजीपी को मिला, एडिश्नल एसपी बीपी अशोक ने नौकरी छोड़ी, दलितों पर ज्यादती के आरोप में नौकरी।

➡ लखनऊ: बीजेपी त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर का बयान- कम्युनिस्टों ने देश को खत्म किया है, कम्युनिस्टों ने कत्लेआम करवाया है, सीताराम येचुरी पर देवधर ने साधा निशाना, राम से तकलीफ तो नाम लेलिन क्यों नहीं करते?, 54 हजार लोगों की कातिल है कम्युनिस्ट-देवधर।

➡ लखनऊ: दलित प्रदर्शनों पर डीआईजी एलओ का बयान- साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा, षडयंत्रकारियो पर विवेचना की जा रही, सर्वोच्च न्यायालय में प्रकरण लंबित हैं, जनपदों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश, लगभग 125 मुकदमें पंजीकृत हैं, 650 के आसपास लोगों को गिरफ्तार किया, अतिरिक्त आरएएफ, पीएसी दी गई है, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट वालों को भी लगाया गया।

➡ कौशाम्बी: सीएम योगी आदित्यनाथ कल आगमन, कल 12 बजे कौशाम्बी पहुंचेंगे सीएम, बौद्ध स्थल का निरीक्षण करेंगे सीएम, 1 बजे स्कूल चलो अभियान का करेंगे उद्घाटन, बौद्ध स्थल के पास बने हेलीपैड पर वापस होंगे, 1.10 बजे मंझनपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम,01.20 पर कांशीराम गेस्ट हाउस में कार्यक्रम, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे सीएम, समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, 4.45 पर सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

➡ इलाहाबाद: भारत बंद के दौरान तोड़फोड़ का मामला, सिविल लाइन,कर्नलगंज थाने में 25 नामजद लोगों, एक हजार अज्ञात लोगों पर किया मुकदमा, रेलवे ट्रैक जामकर आंदोलन करने वालों पर मुकदमा, एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में किया प्रदर्शन।

➡ महोबा: कबरई क्षेत्र के डहर्रा गांव में सशस्त्र दबंगों ने व्यापारी के बेटे का अपहरण कर 40 हजार की नकदी लूटी, 3 कर्मचारियों का भी अपहरण कर ले गए दबंग, विरोध पर बदमाशों ने की मारपीट, अपह्रत कार से भागकर पहुंचे घर।
का मामला

➡ सहारनपुर: सरकारी राशन की कालाबाज़ारी, पुलिस ने थाना नकुड़ क्षेत्र के अंबेहटा चौकी के पास राशन से भरी टैक्टर ट्रॉली को पकड़ा, एक राशन तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में, सप्लाई इंस्पेक्टर,जिला पूर्ति अधिकारी मौके पर।

➡ कानपुर: चकेरी में पुलिस की लापरवाही से दबंग बेखौफ, व्यापारी को धमका कर रंदगारी मांग रहे, दबंगों ने इससे पहले भी व्यापारी को पीटा था, पुलिस से कार्रवाई न होने के चलते की शिकायत, युवक ने पीएमओ ऑफिस से इच्छामृत्यु के लिए मांगी परमिशन।

➡ कानपुर: हैलट अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की दबंगई, सर्जरी के आईसीयू में स्टाफ को किया बंद, जूनियर डॉक्टरों ने स्टाफ को किया कमरे में बंद, पीड़ित ने अधिकारियों से की लिखित शिकायत।

➡ नोएडा: जेवर एयरपोर्ट का अक्टूबर में होगा शिलान्यास, नगर उड्डयन मंत्रालय की बैठक के बाद फैसला, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, महेश शर्मा ने ली बैठक, यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन,सीईओ रहे मौजूद।

Exit mobile version