रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें

638

➡ दिल्ली: राष्ट्रपति ने बिहार, ओडिशा के राज्यपाल पर सौंपा अतिरिक्त प्रभार, राज्यपाल सत्य पाल मलिक को अतिरिक्त प्रभार।

Advertisement

➡ लखनऊ: पारा में सुबह हुए सड़क हादसे का मामला, पूर्व CM के निजी सचिव का सराहनीय काम, अखिलेश के पीएस गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे, घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।

➡ लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पावर फॉर ऑल के प्रगति कार्यों की समीक्षा की, जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करें, लो-वोल्टेज समस्या का जल्द समाधान करें, गांव में भी बेहतर बिजली आपूर्ति दें, 2 मुख्य अभियंताओं पर कार्रवाई के आदेश, पीएन उपाध्याय, जीपी वर्मा पर कार्रवाई होगी, प्रोजेक्ट कार्यों में शिथिलता पर कार्रवाई होगी।

➡ लखनऊ: मदरसा अवकाश तालिका में संसोधन किया गया, रमजान महीने को लेकर 10 मई से 20 जून तक मदरसों में छुट्टी रहेगी, पहले कैलेंडर में 16 मई से थी रमजान की छुट्टी, मदरसा एसोसिएशन ने सरकार से की थी मांग, रमज़ान की छुट्टियां पहले से करने की मांग थी।

➡ लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड 2018 की परीक्षाएं 16 अप्रैल से, मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 16 अप्रैल से दो पालियों में होंगी मदरसा की परीक्षाएं।

➡ लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष कल 4 बजे जाएंगे राजभवन, राज्यपाल राम नाईक को धन्यवाद प्रस्ताव की कॉपी करेंगे भेंट।