Home न्यूज़ रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें

रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें

➡ दिल्ली: राष्ट्रपति ने बिहार, ओडिशा के राज्यपाल पर सौंपा अतिरिक्त प्रभार, राज्यपाल सत्य पाल मलिक को अतिरिक्त प्रभार।

➡ लखनऊ: पारा में सुबह हुए सड़क हादसे का मामला, पूर्व CM के निजी सचिव का सराहनीय काम, अखिलेश के पीएस गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे, घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।

➡ लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पावर फॉर ऑल के प्रगति कार्यों की समीक्षा की, जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करें, लो-वोल्टेज समस्या का जल्द समाधान करें, गांव में भी बेहतर बिजली आपूर्ति दें, 2 मुख्य अभियंताओं पर कार्रवाई के आदेश, पीएन उपाध्याय, जीपी वर्मा पर कार्रवाई होगी, प्रोजेक्ट कार्यों में शिथिलता पर कार्रवाई होगी।

➡ लखनऊ: मदरसा अवकाश तालिका में संसोधन किया गया, रमजान महीने को लेकर 10 मई से 20 जून तक मदरसों में छुट्टी रहेगी, पहले कैलेंडर में 16 मई से थी रमजान की छुट्टी, मदरसा एसोसिएशन ने सरकार से की थी मांग, रमज़ान की छुट्टियां पहले से करने की मांग थी।

➡ लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड 2018 की परीक्षाएं 16 अप्रैल से, मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 16 अप्रैल से दो पालियों में होंगी मदरसा की परीक्षाएं।

➡ लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष कल 4 बजे जाएंगे राजभवन, राज्यपाल राम नाईक को धन्यवाद प्रस्ताव की कॉपी करेंगे भेंट।

➡ इलाहाबाद: बेसिक स्कूलों में 72825 सहायक अध्यापक भर्ती का मामला, दो माह में बची सीट पर याची को नियुक्ति दें-हाईकोर्ट, हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को दिया निर्देश।

➡ इलाहाबाद: नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया को अवमानना नोटिस, हाईकोर्ट ने नगर आयुक्त से मांगा स्पष्टीकरण, क्यों न किया जाए दण्डित-हाईकोर्ट, याची को सिविल लाइंस में आवंटित हुई है जमीन, दिव्यांग केन्द्र खोलने के लिए आवंटित हुई जमीन, नगर आयुक्त पर जमीन पर कब्जा न देने का आरोप, कोर्ट ने एक माह में निर्णय लेने का दिया था निर्देश, 6 सप्ताह में आदेश का पालन न करने पर मांगा जवाब।

➡ गाजियाबाद: यमुना नदी की धारा में अवैध खनन जारी, प्रशासन की संरक्षण में एक महीने से हो रहा जिले में अवैध खनन, यमुना में भारी-भारी मशीनें लगाकर खनन, खनन अधिकारी का खनन माफिया को संरक्षण, लोनी के पचायरा में चल रहा अवैध खनन।

➡ मथुरा: रिफायनरी नगर के गेट पर डीपीएस स्कूल में फीस वृद्धि का अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन, कई दौर की वार्ता के विफल होने के बाद प्रदर्शन,शाम 5 बजे डीपीएस प्रबंधतंत्र ने बुलाई थी बैठक, समय से पहले बैठक का स्थान बदलने से नाराजगी, स्कूल प्रबंधतंत्र ने 85 फीसदी तक की फीस वृद्धि की।

➡ रामपुर: एसडीम,सीओ ने पुलिस के साथ अब्दुल्ला आज़म के 5 मित्रों के घर की कुर्की, सपा नेता आज़म खान के बेटे हैं अब्दुल्ला आज़म, घर का सभी समान उठाकर कोतवाली लाई पुलिस, विधानसभा चुनाव में बलवा करने के आरोप में था केस दर्ज, सभी आरोपी नहीं हो रहे थे कोर्ट में पेश, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई।

➡ मेरठ: व्यापारी के बेटे के अपहरण के बाद हत्या का मामला, एसएसपी मंजिल सैनी ने संभाली कमान, कई सीओ के साथ खरखोदा में डाला डेरा, दबिश देकर 4 युवकों को लिया हिरासत में, युवक आखरी बार देखे गए थे मृतक के साथ, चोरों युवकों के साथ पूछताछ जारी, 1 सप्तहा पहले हुआ था दक्ष का अपहरण, आज दक्ष का नाले में मिला था शव, पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाला था, थाना खरखोदा के धनतला गांव का मामला।

➡ उन्नाव: 40 लाख की सोडियम लाइट घोटाले का मामला, मामले में हाइकोर्ट ने याचिका खारिज की, नगर पालिका गंगाघाट में हुआ था घोटाला, 500 सोडियम लाइट खरीदने में हुआ था घोटाला, घोटाले की जांच में पूर्व पालिकाध्यक्ष दोषी थे, ठेकेदार ने लोकायुक्त से कराई थी जांच, फर्म मालिक की पत्नी ने डाली थी याचिका, हाइकोर्ट ने याचिका खारिज की।

Exit mobile version