राजीव गांधी के जन्मदिवस पर जानते हैं उनके योगदान के बारे में

394

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागांधी के पुत्र और जवाहर लाल नेहरू के नाती राजीव गांधी जी का जन्म 20 अगस्त 1944 ईo में इलाहबाद में हुआ था। राजीव गांधी देश के 6वें (1984 से 1989) तक देश प्रधानमंत्री के पद पर बने रहे।
आज राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस पर जानते हैं उनके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें।

Advertisement

पूर्वप्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को राजनीती में कोई दिलचस्पी नही थी, वो पायलट बनाना चाहते थें इसीलिये 1970 में पायलट के रूप में एयर इंडिया ज्वाइन में कार्य किये और राजनीती में उसने से पूर्व तक इसमे कार्यरत रहे।

ये बात जानकार आपको हैरानी होगी की आजाद भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने,मात्र 40 वर्ष की आयु में इनको देश का प्रधानमंत्री चुना गया।
राजीव गांधी के नेतृत्व में 408 सीटों पर जीत हासिल कर केंद्र में काँग्रेस ने अपनी सरकार बनायी थी।

राजीव गांधी जी देश के युवा प्रधानमंत्री थे इसलिए उनकी सोच भी ऊर्जा से भरपूर एक युवा की तरह थी,राजीव गांधी ऐसे पहले प्रधानमंत्री थें जो आधुनिक और डिजिटल को बढ़ावा देने का कार्य किये ये अलग बाद है कि उसमे उन्हें पूर्ण सफलता नही मिली।

– राजीव गांधी जी के जन्मदिवस पर जानते हैं उनके योगदान के बारे में