यूरिया की किल्लत को लेकर किसान परेशान

435

परतावल। 28 जनवरी।
खण्ड विकास परतावल के अंतर्गत इफको किसान सेवा केंद्र पर 25 जनवरी से ही यूरिया उपलब्ध नहीं है। किसान आए दिन यूरिया के लिए इस केंद्र पर सुबह 5:00 बजे से ही। दस्तक दे रहे हैं। सरकार जहां किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है, वहीं किसानों की मूलभूत आवश्यकताओं की तरफ ध्यान नहीं दे रही । एक तरफ आला अधिकारियों ने अपने बयान में बार-बार यह बताया कि यूरिया की कोई कमी नहीं है, वहीं दूसरी तरफ परतावल का नजारा कुछ यूं नजर आ रहा है ।अब किसान असमंजस में हैं कि अधिकारियों की बातें सही है या उनकी आंखें धोखा खा रही हैं। एक तरफ जहां किसान नहरी पानी के लिए परेशान थे तो वहीं दूसरी तरफ अगर प्रकृति ने किसानों को अपनी कृपा दृष्टि दिखाई और अच्छी बारिश हुई वहीं इसके उलट यूरिया किल्लत से किसान परेशान भी दिखा । महाराजगंज जिले कि अगल-बगल जिलों में भी यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन यूरिया की उपलब्ध कराने के लिए किसी भी अधिकारी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। प्रशासन मौन है, वहीं किसान अपनी जरूरत की पूर्ति ( 350 से 400) ब्लैक रेट पर खरीद कर कर रहा है।
परतावल से शेषमणि पाण्डेय की रिपोर्ट

Advertisement