युवा इंडिया की टीम ने गरीब बच्चों संग मनाया होली का त्योहार
होली रंगों व हंसी खुशी का त्योहार है और इसी का परिचय देते हुए युथ युटील वेलफेयर एसोसिएशन (युवाइण्डिया) संस्था ने बसंतपुर वार्ड के “पुरानी जेल हरिजन बस्ती, हनुमान गडी निकट स्थित झुग्गी-झोपड़ी, हाबर्ट बाँध के फूटपाथ” पर बसर करने वाले वीर बच्चों के बीच होली का त्यौहार मनाया।
संस्था ने हाबर्ट बाँध व मोती जेल मलीन बस्ती इलाके में 200 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को गोझिया, फल, बिसकिट्स, टॉफ़ी, रंग गुलाल एवं पिचकारी का वितरण करते हुए उनके साथ होली का त्यौहार होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया। मिठाई, रंग गुलाल एवं पिचकारी मिलने पर बच्चों के चेहरे पर खुशियां उमड़ पड़ी, मानो उनके खुशियों का कही ठिकान ही नही रहा। होली के गीतों पर करीना, मलीनी, बिन्दु, अन्जली, निशा, कुनाल, अमर ने खूब थुम्के लगाये तो वही गुडिया, पायल, देवा, आलिया ने गाने गाये। संस्था के अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने कहा कि “होली भाईचारे का पर्व है।