Home उत्तर प्रदेश युवा इंडिया की टीम ने गरीब बच्चों संग मनाया होली का त्योहार

युवा इंडिया की टीम ने गरीब बच्चों संग मनाया होली का त्योहार

होली रंगों व हंसी खुशी का त्योहार है और इसी का परिचय देते हुए युथ युटील वेलफेयर एसोसिएशन (युवाइण्डिया) संस्था ने बसंतपुर वार्ड के “पुरानी जेल हरिजन बस्ती, हनुमान गडी निकट स्थित झुग्गी-झोपड़ी, हाबर्ट बाँध के फूटपाथ” पर बसर करने वाले वीर बच्चों के बीच होली का त्यौहार मनाया।

संस्था ने हाबर्ट बाँध व मोती जेल मलीन बस्ती इलाके में 200 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को गोझिया, फल, बिसकिट्स, टॉफ़ी, रंग गुलाल एवं पिचकारी का वितरण करते हुए उनके साथ होली का त्यौहार होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया। मिठाई, रंग गुलाल एवं पिचकारी मिलने पर बच्चों के चेहरे पर खुशियां उमड़ पड़ी, मानो उनके खुशियों का कही ठिकान ही नही रहा। होली के गीतों पर करीना, मलीनी, बिन्दु, अन्जली, निशा, कुनाल, अमर ने खूब थुम्के लगाये तो वही गुडिया, पायल, देवा, आलिया ने गाने गाये। संस्था के अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने कहा कि “होली भाईचारे का पर्व है।

हम त्यौहार तो धूमधाम से मनाते हैं लेकिन दूसरों की खुशियों का ख्याल नहीं रखते। हम सभी को एक होकर समाज में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों के साथ और इन बच्चों के साथ त्योहार मना कर खुशियां बॉटनी चाहिए” संस्था पिछले 2 साल से सभी त्योहार झुग्गी झोपड़ी एवं जरूरतमंद और बुजुर्गों के साथ ही मनाती आ रही है। ऊर्जा फाऊंडेशन के अध्यक्ष पूजा जायसवाल ने बच्चों को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी व बच्चों को सूखी होली हर्बल गुलाल से खेलने की सलाह दी।

संस्था सदस्य अनुश्री माल्विया ने शिक्षा का महत्व के बारे में बच्चों को बताकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया व बच्चों को साफ-सफाई रखने के लिए भी समझाया। होली के इस कार्यक्रम में ऋचा मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव, राजश्री, साक्षी मिश्रा, स्नेहा तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, रूप रानी, शिव योगी, दिल्जीत कौर, स्वीटी गुप्ता, जय श्री, आशीष मगहिया, जैनब, मिन्नतुल्लाह, सुमित कुमार, हर्षित श्रीवास्तव, गोलू तिवारी, विशाल कुमार, मुनिराज कुमार, सावन, मुकेश मौर्या, शुभम, शेखर कुमार, युवराज आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version