यात्रीगण कृपया ध्यान दें लखनऊ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों के समय बदल गए हैं

638

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह आपके काम की खबर है। रेलवे कल यानी 15 अगस्त से कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर रहा है ऐसे में अगर आप पुराने टाइम टेबल के हिसाब से स्टेशन पहुंचते हैं तो आपके ट्रेन निकल चुकी होगी इसलिए आपको फिल्मों में किए गए बदलाव को जानना अतिआवश्यक है।

Advertisement

रेलवे के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे से बनकर व इसके रूट से होकर चलने वाली 40 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

अब 12531 इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6.00 की जगह आधे घंटे पहले 5.30 बजे गोरखपुर से लखनऊ जंक्शन के लिए रवाना होगी।

इसके अलावा गोरखपुर-गोंडा 55025 पैसेंजर ट्रेन 5.20 की जगह 6.00 बजे रवाना होगी।

15114 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 1.55 बजे,

12571 गोरखपुर-आनंदविहार वाया बढऩी गोरखपुर से शाम 6.45 बजे,