मोदी की तरह जनता को अटल भी पसंद थे, मगर अटल दुबारा सत्ता में नहीं आये…

518

2004 के लोकसभा चुनाव से पहले अटल जी की सरकार थी। लोगों को पूरी उम्मीद थी कि अटल जी दुबारा सत्ता में आएंगे। उस दौर में विपक्ष तो नहीं कहेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी हाशिए पर थी।लेकिन रिजल्ट और आया यूपीए ने सरकार बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।

Advertisement

आज स्थिति यही है पूरा विपक्ष हाशिए पर है। बस देश मे 2 नाम की चर्चा हो रही है सम्पूर्ण विपक्ष और बीजेपी मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ रही है। स्थिति यह है कि बीजेपी फिर से मोदी जी के नाम पर वोट करने को कह रही है तो वहीं विपक्ष मोदी को अपने जातिगत समीकरण बैठाकर हर राज्य में घेरा हुआ है।लेकिन सोशल मीडिया पर मोदी फैन विपक्ष से कहीं मजबूत नजर आ रहे हैं।

अगर जमीनी हकीकत देखेंगे तो जातिवाद अपने सांसद से नाराज है और उनकी ये नाराजगी बीजेपी के लिए मुसीबत बनी हुई है।एक उदाहरण संतकबीरनगर का ही ले गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी के समर्थन में बड़े तादाद में वहीं लोग हैं जो देश का प्रधानमंत्री मोदी को ही देखना चाहते है।

मतलब यह कि प्रधानमंत्री मोदी को देखना चाहते है लेकिन सांसद कुशल तिवारी को बनाना चाहते है। अब सवाल यह है कि सांसद किसी और दल के प्रत्याशी को बनाएंगे और प्रधानमंत्री में पसंद मोदी यह कैसे संभव ? यह सिर्फ संतकबीरनगर का उदहारण नहीं है कुशीनगर के कुछ मोदी समर्थक वोट तो कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह को देना चाहते है लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी पसंद है।