मुलायम सिंह यादव के बयान के बाद से बचाव की मुद्रा में समाजवादी पार्टी

408

संदीप त्रिपाठी
गोरखपुर । आज मुलायम सिंह यादव संसद में बयान के बाद से समाजवादी पार्टी बचाव के मुद्रा में आ गई यही वजह है कि समाजवादी पार्टी इस पूरे मामले में अब संसदीय परंपरा और शिष्टाचार का राग अलाप रही है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने आज बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कभी यह नहीं कहा कि प्रधानमंत्री पद पर गठबंधन का दावा है. उन्होंने हमेशा यही कहा कि देश को नए प्रधानमंत्री की जरूरत है और समाजवादी लोग नया प्रधानमंत्री देने के लिए संकल्पबद्ध हैं.
समाजवादी पार्टी ने 5 साल पहले मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने का सपना कार्यकर्ताओं को दिखाया था. तब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार भी थी. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और मुलायम सिंह यादव को दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहराने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान भी कर रहे थे. 5 साल बाद अब जब लोकसभा चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी है तो अखिलेश यादव या किसी भी अन्य नेता ने अब तक एक बार भी यह नहीं कहा कि उनका सपना मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाना है.

Advertisement