19 मई को गोरखपुर में सातवें चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे। सभी पार्टी के प्रत्याशी इस समय जोरशोर से अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए है। सभी प्रत्याशी दौरे पर दौरे किए जा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं अब सवाल उठता है कि बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन को योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे दौरे से कितना फायदा मिलेगा?
सूत्रों की माने तो अंदर ही अंदर बीजेपी कार्यकर्ताओं में रवि किशन के बाहरी कैंडिडेट होने के कारण उनसे साठगांठ नहीं बैठ पा रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस समय गठबंधन प्रत्याशी रामभुआल निषाद की स्थिति बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन से बेहतर है इसका कारण यह बताया जा रहा है निषादों का एक तरफा वोट रामभुआल के साथ जा रहा है।
खैर आगे क्या होगा यह तो आने वाला 19 तारीख ही बताएगा जब जनता अपने मत का प्रयोग करेगी और 23 तारीख को जब नतीजे घोषित होंगे तब यह पता चलेगा कि गोरखपुर की जनता ने अपना सांसद किसे चुना है।