Home पूर्वांचल महराजगंज माँ बनैलिया मन्दिर में विशाल शोभायात्रा की तैयारी

माँ बनैलिया मन्दिर में विशाल शोभायात्रा की तैयारी

महराजगंज के नौतनवा गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवां ने जिस तरह नगर को दूधिया रोशनी से जगमग कर वाह वाही लूटा उसी तरह से 20 जनवरी को माँ बनैलिया मन्दिर का निकलने वाले विशाल शोभायात्रा को देखते हुए *श्री खान* ने जहॉ मुख्य मन्दिर सहित प्रांगड़ के सभी मन्दिरो व हवन स्थल को एल0ई0डी0 पट्टा लाइट लगाकर रोशन कर दिया, वही मन्दिर के डेढ़ दर्जन से अधिक पुजारी जी व शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों को ठण्ड से बचाने के लिए जर्सी भेट किया।उस लाइट के लग जाने से लोग शायकाल दूधिया रोशनी को देखने मन्दिर पहुच रहे है जिससे वहां पहले की अपेक्षा चहल-पहल ज्यादा बढ़ गयी है,
आज जब श्री खान* मन्दिर पर नगर पालिका द्वारा किये गए साफ-सफाई लाइटिंग की हकीकत जानने मन्दिर पहुचे तो वहां के पुजारी गुरुजी राधारमण व पुजारी जितेन्द्र बाबा व वहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों ने *श्री खान* द्वारा मन्दिर परिसर में किये गए कार्यो पर खुशी भयक्त करते हुए स्वस्तिवाचन मंत्र जाप द्वारा उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी राधारमण ने बताया कि “पूरे पुर्वांचल में आस्था का केंद्र इस प्राचीन मन्दिर को हमारे चेयरमैन साहब ने जिस लगन व आस्था के साथ सजावट कराया है उससे पूरे प्रांगड़ की छटा देखते बन रही है,इसके लिए पूरा हिन्दू समाज काफी खुश है,
इस अवसर पर मन्दिर स्टाप पुजारी एम लाल,सूर्यनारायण,विनोद, वियीन,विशाल, लक्ष्मण, राम, कुशल,रिखीराम थापा,सुकई के अलावा शाहनवाज खान, अरविन्द उपाध्याय,विवेक शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

महराजगंज से गणेश पटेल

Exit mobile version