महाराजगंज के इस गांव के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवा नम्बर एक के टोला मध्यनगर में आज दिनांक 28 मार्च 2019 को बैनर पोस्टर लगाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव का वहिष्कार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मध्यनगर गाँव में जाने के लिए आज तक किसी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया और ना ही गाँव में शासन स्तर से कोई सुविधा मुहैया कराया गया।नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा नम्बर एक के मजरा मध्यनगर में गुरूवार को महुअवा नम्बर 1, गोपलापुर, ठकुरापुर मजरे के सैकड़ों लोग मध्यनगर गाँव में बैनर पोस्टर लगाकर लोकसभा चुनाव का वहिष्कार किया।
ग्रामीणों का कहना है कि मध्यनगर गाँव में जाने के लिए मात्र एक पगडण्डी सडक है जो लगभग एक किलोमीटर होगी जो बरसात के दिनों में कीचड़ से सरोवोर हो जाती है। गाँव में बरसात के मौसम में अगर किसी के घर कोई बीमार हो जाता है तो मुख्य सड़क तक जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गाँव में जाने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गाँव मे विकास कार्य अभी तक हुआ ही नही है है। कई बार शासन प्रशासन से सड़क निर्माण के लिए शिकायती पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेवाजी भी किया सडक नही तो वोट नही करते हुए लोकसभा चुनाव का जोरदार वहिष्कार किया।
गुरुवार को लोकसभा चुनाव का जोर दार विरोध करने वाले ग्रामीण सावित्री वर्मा ,उर्मिला देवी, सुनील चौधरी ,पंकज दुबेे, दयाराम ,प्रेमशंकर ,विदूर पाल, लोचन प्रसाद ,महेन्द्र सहानी, बरसाती देवी, सुमित्रा, सहित सैकडो लोगो ने बताया की जब चुनाव करीब आता है तो सभी प्रतिनिधि गाव मे आकर लोकलुभावने वादे कर के चले जाते है और चुनाव जितने के बाद गांव मे देखने तक नही आते है तभी तो आजादी के बाद से आज तक गाव की मुख्य सडक कच्ची की कच्ची ही है ।कई बार हम सभी ने मिलकर उच्चधिकारियों से शिकायत भी किया लेकिन कोई फर्क ही नही पडा वही 7लोगो ने बताया की बरसात के मौसम मे हम सभी ग्रामीण बीमार लोगो को मुख्य सडक तक लेकर जाने के लिये चारपाई के सहारे एक किलोमीटर तक पैदल चलना पडता है।