Home गोरखपुर महाशिवरात्रि के लिए पुलिस ने किया रुट डायवर्जन

महाशिवरात्रि के लिए पुलिस ने किया रुट डायवर्जन

महाशिवरात्रि पर्व पर महानगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का डायवर्जन किया है। सुबह चार बजे से रात के 11 बजे तक यह डायवर्जन लागू रहेगा।

  • रेलवे रोडवेज बस स्टैण्ड से देवरिया की तरफ जाने वाली बसें यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ, पैडलेगंज, तारमंडल देवरिया बाईपास तिराहा होकर जाएगीं।
  • देवरिया से महानगर क्षेत्र में आने वाली सभी बसें खोराबार बाईपास से तारामण्डल बाईपास मोड़ तिराहा, पैडलेगंज, छात्रसंघ, यूनिवर्सिटी चौराहा होकर आएंगी।
  • रेलवे रोडवेज बस स्टैण्ड से फरेन्दा, महराजगंज, सिद्वार्थनगर की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की बसें यूनिवर्सिटी चैराहा से मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज, कौवाआग, पादरी बजार, खजान्ची होकर जाएंगी।
  • महराजगंज,सिद्वार्थनगर, फरेन्दा की तरफ से आने वाली सभी की बसें खजांची से पादरी बजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होकर जाएंगी।
Exit mobile version