जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पुरे देशभर में आतंकियों और पकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. देशवासियों की मोदी सरकार से मांग है कि पकिस्तान से अब बात नहीं युद्ध की घोषणा की जाये.
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के रहने वाले पंकज त्रिपाठी भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पंहुचा जहाँ हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
वहां मौजूद सभी के हाथो में तिरंगा था और आँखों में आंसू और पकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भी. शहीद पंकज के अंतिम दर्शन में महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी भी पहुंचे.