Home गोरखपुर मदद टीम ने की CMO से शिकायत, तब जाकर हुआ बुजुर्ग का...

मदद टीम ने की CMO से शिकायत, तब जाकर हुआ बुजुर्ग का इलाज़

गोरखपुर के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग को बीमार लाचार देख मदद टीम ने कराया उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती। पूरी घटना आज दिन की जब अपने किसी साथी को जिला अस्पताल देखने गयी मदद टीम ने जनरल वार्ड में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को देखा जो एक दम लाचार बेड पर पड़ा हुआ था और उसके पैर से मवाद बह रहा था. जब मदद टीम ने उससे बातचीत की तो उस बुजुर्ग ने बताया कि वो 28 अक्टूबर को यहां भर्ती हुआ था और बस उसी दिन एक डॉक्टर ने उसके पैर की पट्टी की थी तबसे उसे कोई पूछने वाला नहीं हैं और वो ऐसे ही बेड पर पड़ा हैं।कल पैर में बंधी पट्टी अपने से खुल गयी तबसे पैर से मवाद बह रहा हैं। बुजुर्ग ने उन्हें ये भी बताया कि अस्पताल की नर्स पट्टी करने के उ से 50 रुपये भी लिए और धमकी देते हैं कि चुपचाप सो जाओ। लाचार बुजुर्ग की शिकायत को मदद टीम ने CMO को बताया जिसके बाद CMO ने आदेश दिया और बुज़ुर्ग को आईसीयू में भर्ती कराया गया। जिस तरह से मदद टीम ने बुजुर्ग की सहायता की हैं वो वाकई काबिले तारीफ हैं।

Exit mobile version