भटहट के सभी पंडालों में आज काफी भीड़ देखने को मिला। जैसा आज भीड़ देखने को मिल रहा है वैसे ही हर साल रहता है और अधिक से अधिक संख्या मे माता के भक्त माता रानी के दर्शन करते है भटहट मे 3-4 मुर्तिया रखी गई है और हर साल यहाँ पर सैकड़ो भक्तो का भीड़ देखने को मिलता है। भटहट बाजार में स्थापित माँ दुर्गा प्रतिमाओं का वैदिक मंत्रों के बीच खुला माँ का पट भक्तो ने किया दर्शन बताते चले विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई हैं।मेन चौराहे की पांडाल की सजावट बहुत ही अच्छे तरह से समिति के लोगो के द्वारा हुई हैं ये सजावट फूलो व रंगीन लाइटों से हुआ है समिति के व्यवस्थापक मनोज मोदनवाल ने बताया कि बारिश की वजह से सजावट में दिक्कत हो रही थी लेकिन माँ की कृपा से जैसे ही मौसम साफ हुआ तभी समय से पाण्डाल सजकर तैयार हुआ।