गगहा, गोरखपुर
प्रदेश के मुखिया के गृह जनपद में पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस प्रसाशन को चुनौती देते हुए उनके ही थाना क्षेत्र से रात के अंधेरों में अपना कार्य आराम से अंजाम देते हुए पशुओं को लेकर चले जाते हैं आश्चर्य की बात है कि गगहा पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लग पाती है ।
वहीं शुक्रवार की रात पशु तस्कर डीसीयम से लदी जानवरों को ले जा रहे थे तभी रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने गाड़ी को रोकना चाहा तो गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी लेकिन गाड़ी धान के खेत में फंस जाने के कारण गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया वहीं ग्रामीणों ने गगहा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने पशुओं से लदी डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची गगहा पुलिस के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह यादव हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर पशुओं से भरी गाड़ी व मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। जानवरो से लदी डीसीयम में नौ गाय लदी थी जिसमें से एक गाय गाड़ी में ही तड़पकर मर गयी । वहीं जब गाड़ी को थाना परिसर में गाड़ी को लाया गया तो एक और गाय की हालत बिगड़ गई जिससे गगहा पुलिस ने पशुओं चिकित्सक को बुलाना पड़ा ।पशु चिकित्सको की टीम गगहा थाना पहुंची जहां इलाज के दौरान गाय की मौत हो गर्इ डाक्टरो ने बताया कि शाक से गाय न की मौत हुई है वहीं डीसीएम में आ लदी गाय एक दूसरे के ऊपर रही से बांधने के कारण गाय की मौत हुई होगी पी यम के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा । वहीं ग्रामीणों से मोबाइल पर बात करने वाली महिला ने अपना नाम रिंकू गोस्वामी बताई।टोली बनाकर गांव की रखवाली करने वाले ग्रामीण पप्पू चन्द्र, मनोज चन्द्र कौशिक, राणा प्रताप,छोटू चन्द्र, सहित अन्य ग्रामीण के साथ रतजगा कर रहे थे। गगहा पुलिस ने इस मामले में रिंकी गोस्वामी पत्नी गंगा सागर गोस्वामी निवासी कहला,भरत यादव पुत्र स्वर्गीय सत्यदेव यादव निवासी राउतपार,अजय यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी नदाव,वक्सर , बिहार,व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 307,336,IPC3/5/A/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।