Home गोरखपुर बीजेपी प्रत्याशी रमापति के लिए आसान नहीं देवरिया की राह..

बीजेपी प्रत्याशी रमापति के लिए आसान नहीं देवरिया की राह..

लोकसभा चुनाव के लिए जबसे बीजेपी ने गोरखपुर,देवरिया सहित तमाम सीटों की घोषणा की है तभी से राजनीतिक गलियारों में हलचल में। गोरखपुर सीट से जहां बीजेपी ने तमाम उम्मीदवारों को दरकिनार कर रवि किशन को मैदान में उतारा है तो वहीं देवरिया सीट से भी तमाम उम्मीदवारों को किनारे कर रमापति त्रिपाठी को टिकट दिया है।

लेकिन बीजेपी ने जिस तरीके से देवरिया में रमापति त्रिपाठी को टिकट दिया है तो उससे कहीं न कहीं वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं में रोष है। सूत्रों की माने तो बाहरी उम्मीदवार की वजह से रमापति का समीकरण फिट नहीं बैठ रहा और परिणाम बुरा हो सकता है।

लोगों को उम्मीद थी कि पार्टी किसी जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देगी लेकिन पार्टी ने एकाएक बाहरी उम्मीदवार लाकर वहां खड़ा कर दिया।

राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो पार्टी कार्यकर्ता भले ही ऊपर ऊपर रमापति त्रिपाठी को समर्थन देने की बात कर रहे हो लेकिन सच्चाई इससे परे है। खैर अब देखना होगा जब 23 तारीख को नतीजा घोषित होगा तो जीत किसकी होगी।

Exit mobile version