Home राष्ट्रीय बिना सुरक्षा के अटल बिहारी से मिलने एम्स पहुँचे मोदी, ट्राफिक सिग्नल...

बिना सुरक्षा के अटल बिहारी से मिलने एम्स पहुँचे मोदी, ट्राफिक सिग्नल पर रोकी गाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात अचानक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का हाल लेने दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंच गए. खास बात ये थी कि पीएम मोदी बिना सुरक्षा और प्रोटोकॉल के ही एम्स पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, एम्स प्रशासन को भी इसकी जानकारी तभी हुई जब मोदी वहां पहुंचे.

पीएम मोदी करीब 45 मिनट तक एम्स में रहे और डॉक्टरों से वाजपेयी की तबीयत की जानकारी ली. अब वाजपई जी की हालत स्थिर है. हालांकि दो दिन पहले उन्हें कुछ घंटे के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था. वाजपेयी को देखने वाले वाले डॉक्टरों की टीम में एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, कार्डियो विभाग के एचओडी डॉ. बहल और नेफ्रो विभाग की टीम शामिल है.

Exit mobile version