बिना मान्यता के स्कूल को चिन्हित करने में लग गये एक साल से अधिक समय
कौड़ी राम /बांसगांव :– एक साल पहले प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने के बाद ही बिना मान्यता प्राप्त स्कूलो को चिन्हित कर के उन्हें बन्द करने की निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया था लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद शिक्षा विभाग अभी तक ऐसे स्कूलों को चिन्हित नहीं कर पाया । गगहा विकास खण्ड में बिना मान्यता के धड़ल्ले से चला रहे विद्यालय माफिया प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं।
गगहा क्षेत्र में बिना मान्यता के दर्जनों स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदारो की निगाह अभी तक ऐसे स्कूलों पर नहीं पड़ी या जरुरत नहीं समझा गया। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के जिम्मेदारो ने ऐसे स्कूलों को चिन्हित नहीं कर पाना उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के साथ साथ यह सभी विद्यालयों में शुल्क के रूप अभिवावकों से मोटी रकम भी वसूली जा रही हैं। वह क्षेत्र के कुछ अभिभावक नाम न छापने के शर्त पर बताया कि अगर सरकार की मंशा ऐसे स्कूलों को पूर्ण रूप से बन्द कराना है तो अभी तक ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। कहीं न कहीं ऐसे स्कूलों को शिक्षा विभाग के जिम्मेदारो का आर्शीवाद प्राप्त है। वहीं क्षेत्र में कितने स्कूल मान्यता व कितने स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं के सन्दर्भ में पूछने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे स्कूलों की सूची विभाग के पास नहीं है सूची बन जाने पर बताया जाएगा ।