गोरखपुर की राजनीति रोज नए करवट बदल रही है। कल तक प्रवीण निषाद सपा के संभावित प्रत्याशी थे लेकिन कल ही उनके पार्टी के भाजपा से नजदीकियों के बाद आज आधिकारिक तौर पर सपा ने गोरखपुर से रामभुआल निषाद को गोरखपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
गठबन्धन के उम्मीदवार गोरखपुर के वर्तमान सांसद प्रवीण निषाद की ही दावेदारी पर मानी जा रही थी। लेकिन पिछले एक-दो दिनों में जिस तरह से गोरखपुर की राजनीति ने करवट ली है उसके बाद तमाम राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रहे हैं। कल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि निषाद पार्टी भाजपा के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है।
इसी चुनावी हलचलों के बीच आज सपा ने भी साफ कर दिया कि निषाद पार्टी के साथ ना होने के बाद रामभुआल गठबन्धन के प्रत्याशी होंगे।