Home गोरखपुर बच्चों को पुरस्कृत कर उनके हौसले को बढ़ाने की आवश्यकता :महेंद्र पाल...

बच्चों को पुरस्कृत कर उनके हौसले को बढ़ाने की आवश्यकता :महेंद्र पाल सिंह

चरगांवा विकासखंड अंतर्गत सरैया में स्थित उजाला पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक राम प्रित यादव की उपस्थिति में पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने दीपक प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया/ एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केवल विद्यालय परिवार ही हमारे बच्चों का भविष्य अकेले नहीं सुधार सकते बल्कि शिक्षण संस्थान के त्रिस्तरीय स्तंभ को विद्यालय बच्चे एवं अभिभावक के अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने से ही उत्कृष्ट लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है यह बच्चे जो देश के भविष्य हैं जब इनके पास अच्छा ज्ञानार्जन होगा तो अपने परिवार समाज एवं राष्ट्र हित में उन्नत सील कार्य कर सकेंगे और परिवार समाज सहित राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष चर्गवा नरेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रामू मोदनवाल ,संजय सिंह, जीतन सिंह ,रमेश कनौजिया, राकेश गुप्ता ,शिव शक्ति निषाद सत्यम साहनी सहित कई कार्यकर्ता एवं सहयोगी उपस्थित थे।

Exit mobile version