Home न्यूज़ फंदे से लटकते मिली महिला की लाश, गांव में पसरा सन्नाटा

फंदे से लटकते मिली महिला की लाश, गांव में पसरा सन्नाटा

महराजगंज जिले के थाना कोतवाली सोनौली क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीनगर खजुरिया में एक शादी सुदा महिला की लाश पंखे से लटकती हुई मिली, जिससे गांव में सन्नाटा पसर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रीता पत्नी सुरेश साहनी रोज की तरह अपने काम से आ कर खाना खाया और देर रात तक बैठ कर बाते भी किया लेकिन रात ज्यादा हो जाने के बाद सुरेश छत पर सोने चला गया कुछ देर बाद रीता भी अपने बच्चे को अपने घर के बरामदे में सुला कर अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब रीता का कमरा बंद दिखा तो घर के लोगो ने दरवाजा खोलवाने का प्रायस किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। फिर उसके घर के परिजनों ने इस घटना की जानकारी सोनौली पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस टीम कमरे का दरवाजा तोड़ा तो महिला पंखे के सहारे फंदे से लटके हुए मिली,जिसके बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया।

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत पर गांव के लोगों में तरह तरह की चर्चा है कुछ लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि विवाहिता इस तरीके की घटना क्यों कर सकती है। वही पुलिस के सामने भी यह हत्या है या आत्महत्या सुलग रही है वैसे पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी है जबकि परिजनों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या की तरफ जा रहा है इसमे कोई मामला नहीं है वही कुछ लोग सोचही समझी साजिश भी बता रहे हैं।

मामला चाहे जो भी हो समाचार लिखे जाने तक अभी तक पुलिस तह तक नहीं पहुंच पाई है इस मामले में आत्महत्या की है।वही सोनौली थाना प्रभारी विजय राज सिंह जी ने बताया की पोस्टमाटम रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version