महराजगंज जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दिसंबर से सीटी स्कैन की सुविधा जिला अस्पताल में मिलने लगेगी। मशीन लगाने के लिए सिविल कार्य पूरा हो गया है। नवंबर में मशीन शिफ्टिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा और दिसंबर से सस्ते मूल्य पर मरीज सीटी स्कैन करा सकेंगे।
इस जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार से 1500 मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचते है, इसमें करीब 100 एक्सीडेंटल केस के मरीज शामिल रहते हैं। सीटी स्कैन की सुविधा नहीं होने से गंभीर मरीजो को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन ने सीटी स्कैन सेवा शुरू करने का स्वीकृति देने के साथ ही धन भी जारी कर दिया। करीब दो माह में पीड़ितों का वेटिंग रूम के साथ सीटी स्कैन मशीन शिफ्ट करने के लिए भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया। कार्यदायी संस्था ने अस्पताल प्रशासन से नवम्बर में सीटी मशीन शिफ्ट करने की बात कही है।
आपको बतादे कि डिजिटल एक्स-रे, जापानी इंसेफेलाइटिस(जेई), एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम(एईएस), हेपेटाइटिस-बी आदि जांच के साथ ही आयुष्मान भारत योजना इंसेफेलाइटिस आईसीयू और एसएनसीयू वार्ड सुविधा नि:शुल्क है।
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए सिविल कार्य पूरा कर लिया गया है। सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर से सीटी स्कैन सेवा शुरू हो जाएगी।