प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा का संयुक्त निदेशक ने औचक निरीक्षण किया
गणेश पटेल (पनियरा).
Advertisement
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा का मंगलवार को संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण एंव स्वास्थ्त्र विमल वैसवार व डिप्टी सी एम ओ आई ए अंसारी ने दिन में करीब साढ़े तीन बजे पनियरा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और तुरंत ओ पी डी,ईंसेफेलाईटिस वार्ड,औषधि भंडार,स्टाक रजिस्टर,प्रसव.कक्ष,का औचक निरीक्षण किया जहां सब कुछ ठीक मिलने पर खुशी जाहिर की जिसपर मौजूद द्वितीय चिकित्साधिकारी डा0मोहम्मद अहसन अंसारी,फार्मासिष्ट सुनील कुमार उपाध्याय,व वार्ड ब्वाय राममूरत को कहा कि ऐसे ही हमेशा डियूटी पर तैनात रहना चाहिऐ।