प्रधान व दलित बस्ती के बीच विवाद ने लिया रौद्र रूप,गगहा थाने पर जमकर हुई पत्थरबाज़ी
गगहा।
गोरखपुर के गगहा थाने पर आज सुबह ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।पूरा मामला गगहा थाने के असथौला गांव का है,जहाँ गाँव के प्रधान और दलित बस्ती के लोगो के बीच मे पिछले दिनों हुए विवाद ने विकराल रूप ले लिया और आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने थाने पर जमकर पत्थरबाजी की।मिले जानकारी के अनुसार कल ग्राम प्रधान द्वारा असथौला के दलित बस्ती के लोगो के खलिहान थे जहां दलित बस्ती के लोग अपना मड़ई डाले हुए थे।कल ग्राम प्रधान के लोगो द्वारा उसे कब्जा करवाने जाने लगा जिसको लेकर गांव के लोगो ने आपत्ति दर्ज करवाई फिर लोगो मे इस बात को लेकर विवाद हो गई।