Home न्यूज़ प्रधान व दलित बस्ती के बीच विवाद ने लिया रौद्र रूप,गगहा थाने...

प्रधान व दलित बस्ती के बीच विवाद ने लिया रौद्र रूप,गगहा थाने पर जमकर हुई पत्थरबाज़ी

गगहा।

गोरखपुर के गगहा थाने पर आज सुबह ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।पूरा मामला गगहा थाने के असथौला गांव का है,जहाँ गाँव के प्रधान और दलित बस्ती के लोगो के बीच मे पिछले दिनों हुए विवाद ने विकराल रूप ले लिया और आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने थाने पर जमकर पत्थरबाजी की।मिले जानकारी के अनुसार कल ग्राम प्रधान द्वारा असथौला के दलित बस्ती के लोगो के खलिहान थे जहां दलित बस्ती के लोग अपना मड़ई डाले हुए थे।कल ग्राम प्रधान के लोगो द्वारा उसे कब्जा करवाने जाने लगा जिसको लेकर गांव के लोगो ने आपत्ति दर्ज करवाई फिर लोगो मे इस बात को लेकर विवाद हो गई।

इस दौरान पहुची पुलिस ने दोनों पक्ष समझा बुझा कर सुबह थाने पर बुलाया था।आज सुबह जब दलित बस्ती के लोग गांव पर पहुचे तो वहां पहले से प्रधान प्रतिनिधि बैठे हुए थे उसके बाद लोगो के बीच कहा सुनी होने लगी।कहासुनी में पुलिस ने गांव एक युवक को मार दिया जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो हैं।आक्रोशित ग्रामीणों ने गगहा थाने पर पहुंचकर पत्थरबाजी शुरू कर दी मिली खबर के अनुसार पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।

Exit mobile version