प्रदेश के 26 उच्च शिक्षण संस्थानों में डीडीयू को एक बार फिर पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

790

गोरखपुर।शासन द्वारा आज जारी जनवरी माह की मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार 98.18 प्रतिशत अंकों के साथ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय पहले स्थान पर है। 80 फ़ीसदी अंकों के साथ गौतम बुद्ध विवि, नोएडा दूसरे और 73.33 प्रतिशत अंकों के साथ डॉ शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विवि तीसरे स्थान पर है ।

Advertisement

कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह ने इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलसचिव श्री शत्रोहन वैश्य तथा उनके कार्यालय को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि शिकायतों के निवारण की यही गति आगे भी बरकरार रहेगी।

विवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा मासिक स्तर पर विभिन्न स्रोतों से संदर्भित प्रकरणों पर हुई कार्रवाई की बाबत विश्वविद्यालयों के कुलसचिव कार्यालयों की आख्याओं के मूल्यांकन के आधार पर यह मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की जाती है।

जनवरी माह में दीनदयाल गोरखपुर विवि के समक्ष मुख्यमंत्री कार्यालय से सन्दर्भित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर दिया गया। विवि ने निर्धारित 55 में से 54 अंक प्राप्त कर प्रदेश के सभी 26 उच्च शिक्षण संस्थानों में पहला स्थान प्राप्त किया।