गोरखपुर।
दरभंगा में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में बरहमपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा को 185 रन से करारी शिकस्त देते हुए धमाकेदार जित दर्ज की विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे कुल 215 रनों के लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें जूही दुबे ने 61 रन, अर्चना गुप्ता ने 31 रन, शिवांगी ने 30 रन, शिवने ने 15 रन और जानकी ने 10 रन की पारी खेली।गेंदबाजी करने उतरी गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम ने बरहमपुर विश्वविद्यालय की टीम को कुल 30 रन पर पूरा समेत दिया जिसमें शिवानी शर्मा ने 06 विकेट, जूही पांडेय ने 02 विकेट चटकाए।
टीम का अगला मुक़ाबला (सेमीफाइनल)26 दिसंबर को हेमचंद यादव विश्विद्यालय, दुर्ग, छत्तीसगढ़ से होना है।
महिला क्रिकेट टीम की सभी सदस्यो की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं प्रो. विनोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो. उमा श्रीवास्तव, सचिव डॉ. विजय चाहल, संयुक्त सचिव डॉ. राजवीर सिंह ने बधाई और शुभकामनाएँ दी।