पर्यावरण दिवस के मौके पर लगाये गये वृक्ष
गणेश पटेल (परतावल)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्यामदेउरवां थाना परिसर को सर सफाई कर थाना परिसर मे 50 से अधिक छायादार व फलदार वृक्ष लगाये गये।
Advertisement
इंस्पेक्टर श्यामदेउरवां रामपाल यादव ने वृक्ष लगाने के दौरान कहा की आज हमारे देश में पेड़ो की संख्या घटती जा रही है जिस वजह से हमारा पर्यावरण दुसित हो जा रही है और प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगानी चाहिए जिससे पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे थाना परिसर मे सभी कर्मचारीओ ने एक एक पौधे लगाये । एस आई अनिल कुमार यादव, मुकुन्दर सिंह, सहित कांस्टेबल प्रयागदत्त चौबे, बालमुकुन्द चौहान, संतोष राव आदि सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने वृक्ष लगाकर लोगो को जागरुक किया।