Home क्राइम पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

गोरखपुर।पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रक्षवापार निवासी विपिन मिश्रा की 24 वर्षीय पत्नी अनुराधा मिश्रा की हत्या कर उसकी लाश फंदे से लटका दी गई।हत्या, का साक्ष्य छिपाने के लिए पति ने अनुराधा के गले में दुपट्टा डाल दिया। मृतका की मां लीलावती ने पुलिस के सामने यह आरोप लगाया है कि अनुराधा से उसके पति विपिन मिश्रा अक्सर मारपीट करता था। इससे आजिज होकर अनुराधा मायके चली आई थी। 20 दिन पहले विपिन आया और विवाद न करने की शर्त पर अनुराधा को लेकर चला गया। हालांकि अनुराधा जाने को तैयार नहीं थी। लेकिन हमलोगों ने उसे काफी समझाया बुझाया तब वह जाने को तैयार हुई।अनुराधा के पति विपिन मिश्रा का कहना है कि अनुराधा गोरखपुर में छात्र संघ चौराहा के पास होप हॉस्पिटल में काम करती थी। बच्चों की परवरिश का हवाला देकर उसकी नौकरी छुड़वा दी गई। इससे वह नाराज रहने लगी। इसी बात को लेकर सोमवार की रात झगड़ा हुआ और वह बच्चों के साथ छत पर सोने चली गई। जबकि मैं कमरे में था। रात करीब 12: 30 बजे मेरी नींद खुली तो देखा कि पत्नी कमरे में पंखे से लटक रही थी। उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version