Home न्यूज़ नौकरी के‌ नाम पर लाखो एठने वाले को युवकों ने पकड़...

नौकरी के‌ नाम पर लाखो एठने वाले को युवकों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया

महराजगंज: महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया बुजुर्ग निवासी कन्हैया पुत्र सुकदेव और संजय विश्वकर्मा निवासी बरियारपुर टोला बेलहिया थाना कोतवाली ने श्यामदेउरवा थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

प्रार्थी ने पत्र में लिखा है कि गोरखपुर के निवासी उमेश चन्द्र शर्मा पुत्र रामअचल शर्मा ग्राम बैजनाथपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर जो मेरे मित्र संजय विश्वकर्मा के दुकान धर्मपुर चौराहे पर आता जाता था उसने नौकरी लगवाने के लिए बात की, उसके बातों के झासे में आकर हम लोग स्वास्थ्य विभाग के वार्डबॉय के नौकरी के नाम पर दो‌ बार में चेक के माध्यम से 265000 (दो लाख पैसठ हजार) दिया गया था और आज तक नौकरी नहीं दिला पाया जिसके बाद थकहार कर हम लोगो ने पैसे की मांग करने लगे तो उसने हम लोगों को 265000 का चेक दे दिया, चेक लेकर हम लोग बैंक पहुंचे तो उसके खाते में पैसा ही नही था पैसा ना होने के कारण चेक बाउंस हो गया,तथा हम लोगो ने‌ उससे दुबारा संपर्क करने की कोशिश की तो उसने अपना मोबाइल बंद आ रहा है। जिससे हम लोग उससे सम्पर्क नही कर पा रहे हैं।

आज दिन 19 -9-2019 को अपने मोटरसाइकिल से गोरखपुर से महराजगंज जा रहा था की हम और संजय विश्वकर्मा अमवा चौराहे पर खड़े थे कि उसे देख लिया और हम लोग उसको आवाज देकर रोकने की कोशिश की तो वह भागने‌ लगा। हम लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर पकड़ कर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

इस संबंध में शयमदेउरवा इस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version