महाराजगंज: महराजगंज जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा में ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए गांव के पोखरे से मगरमच्छ को पकड़ कर रोहीन नदी में छोड़ दिया।
यह मगरमच्छ पिछले 2 माह से तालाब में रह रहा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग से किया था लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने रुचि नही लिया तो ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए पोखरे में जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ कर रोहिन नदी में डाल छोड़ दिया।
आपको बता दें कि परसा मलिक थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव से सटे पश्चिम दिलीप कुमार का पोखरा है जिसमे पिछ्ले दो माह से एक मगरमच्छ आ गया था । इस पोखरे में रह रहे मगरमच्छ की जानकारी वन विभाग को दिया गया था परन्तु वन विभाग ने कोई रुचि नही लिया जिससे गांव वालों ने जोखिम उठाकर इस जलचर जीव को जाल के सहयोग से पकड़ कर रोहिन नदी में छोड़ दिया।