निचलौल। खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गोंड ने कल जांच में मान्यता विहीन पाए गए चार विद्यालयों को बंद करा दिया। साथ ही पुनः संचालित करते हुए पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल क्षेत्र के विद्यालयों के जांच करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड़ ने मान्यता विहीन पाए गए चार विद्यालयों को बंद करा दिया।
जांच के दौरान श्री गौड़ ने बताया कि नगर के पंडित दीनदयाल एकेडमी, रजा एकेडमी स्कूल , चौधरी खुशहाल सिंह इंटर कॉलेज व डॉ० अंबेडकर बाल विद्या मंदिर विद्यालय को बंद कराया गया है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर बाल विद्या मंदिर की मान्यता प्राथमिक स्तर की है किंतु मौके पर हाईस्कूल संचालित हो रही थी। वही नगर स्थित रजा एकेडमी स्कूल बिना मान्यता के नर्सरी से जूनियर तक संचालित किया जा रहा था।
जिसे बंद करा दिया गया। ऐसे ही चौधरी खुशहाल सिंह विद्यालय बगैर मान्यता के कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित कर रहा था। जिसे तत्काल बंद करा दिया गया। श्री गौड़ ने बताया कि सभी विद्यालयों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे विद्यालय को संचालित करते हुए पुनः पाये गये तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।